बड़ी पुरानी कहावत है, 'सब्जी खाओ सेहत बनाओ' लेकिन आज की तारीख में हालात ऐसे हैं कि सब्जी खरीदो बजट बिगाड़ो. ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में सब्जी की कीमतों में आग लग गई है. सबसे ज्यादा मुसीबत तो प्याज खड़ी कर रहा है जो दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो के रेट तक जा पहुंचा है.
डॉक्टर कहते हैं कि सब्जियों में सेहत बनाने वाले विटामिन और प्रोटीन होते हैं. सही भी है लेकिन इन दिनों अगर आप सब्जियां खरीदते हैं तो आपका बजट जरुर बिगड़ जाएगा, इसकी पूरी गारंटी है.
भाव खा रही सब्जियों से दिल्ली की जनता कुछ ज्यादा ही त्रस्त है. यहां के खुदरा बाजार में प्याज 60 रुपए प्रति किलो, फूल गोबी 60 रुपए की एक किलो, बंद गोबी 40 रुपए प्रति किलो, टिंडा 40 रुपए प्रति किलो, बैंगन की कीमत 40 रुपए प्रति किलो और भिंडी भी 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है.
सबसे ज्यादा भाव प्याज खा रहा है. कुदरत ने वैसे ही प्याज को इंसानों को रुलाने की ताकत बख्शी है लेकिन अब उसे खरीदने में भी आंखों में आंसू आ रहे है.
दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है जो एक हफ्ते पहले तक 38 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा था. जून 2012 से लेकर अबतक 114 फीसदी महंगा हो चुका है प्याज.
कमाल की बात तो ये है कि थोक और खुदरा व्यापारी आसमान तक पहुंची कीमतों की वजह का रटा रटाया एक ही जवाब देते हैं, पीछे से ही महंगा आ रहा है हम क्या करें. हालांकि कुछ वजह वाजिब भी है जिसके मुताबिक महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से खराब हो गई है प्याज की खेती जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक ही देश को 45 फीसदी तक प्याज की सप्लाई करते हैं.
परेशानी ये है कि सब्जियों की कीमतों में आग लगने की वजह जो कुछ भी हो लेकिन इसके असर से आम आदमी की जेब ही झुलसती है.