पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. दिल्ली में तो एक किलो प्याज की कीमत 80 रुपये हो गई है. प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर ताज्जुब यह है कि रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहें हैं और सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिये हैं.
प्याज की कीमतें देखकर अगस्त के इस महीने में दिल्ली की आह निकल गई है. प्याज 50 रुपए किलो हुआ तो सरकार ने भरोसा दिलाया कि एक दो हफ्ते में कीमतें गिरेंगी, लेकिन सरकार के आश्वासन के उलट ही हो रहा है. थोक बाजार में प्याज की कीमतें 35 से 55 रुपये के बीच है, लेकिन असली आग खुदरा बाजार में लगी है.
खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 60 से 80 रुपए किलो के बीच है. ताज्जुब यह है कि प्याज रोज नए रिकार्ड बना रहा है और सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. सीएम ने कह दिया है कि यह सब मौसम का दोष है. यानी जब ऊपर वाला मौसम ठीक करेगा तो प्याज की कीमतें काबू में आएंगी.