होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर भी महाकुंभ जैसे व्यवस्था की गई है ताकि ज्यादा भीड़ होने पर भी भगदड़ जैसी स्थिति न बने.
दरअसल महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुईं भगदड़ के बाद एक टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था. अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है. यहां से किसी भी यात्री को तभी प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा जब उसकी ट्रेन का टाइम होगा और उसके पास कंन्फर्म टिकट होगा.
वेटिंग एरिया के बाहर और प्लेटफार्म के बीच भी रेलवे की व्यवस्था काफ़ी चुस्त है. अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग अलग गेट बनाए गए हैं. सभी गेट पर रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो लगातार अनाउंसमेंट के ज़रिए यात्रियों को गाइड कर रहे हैं. ये पूरी क़वायद इसलिए की गई है ताकि प्लेटफार्म भी पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.
हालांकि कितने यात्री एक ट्रेन में जाएंगे इसको लेकर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. वेटिंग टिकट वालों को ज़रूर बाहर रोकने की बात कही जा रही लेकिन जनरल टिकट लेकर कोई भी प्लेटफार्म तक और फिर ट्रेन के अंदर कोई भी पहुंच सकता है.
बता दें कि होली और छठ दो ऐसे मौके होते हैं जिसमें उत्तर भारत खासतौर पर बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है क्योंकि इन त्याहारों के मौके पर दिल्ली और दूसरे शहरों में काम करने वाले तमाम लोग अपने घर की तरफ लौटते हैं.