scorecardresearch
 

'ऑपरेशन दिल्ली पुलिस' के असर पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'इतनी जल्दी एक्शन पहली बार देखा'

आज तक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद केंद्र की कार्रवाई पर केजरीवाल ने उठाए सवाल. कहा- 'आजादी के बाद इतनी जल्दी ऐक्शन पहली बार देखा, जांच पर रहेगी नजर'

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आज तक ने मंगलवार को एक स्टिंग 'ऑपरेशन दिल्ली पुलिस' दिखाया. इसमें दिखाया गया कि कैसे दिल्ली के पुलिसकर्मी रिश्वत के पैसे से जेबें भर रहे हैं. इस स्टिंग का असर ये हुआ कि खबर चलने के तीन घंटे के अंदर ही 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.

Advertisement

लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय की इस तेजी पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर इतनी तेजी से कार्रवाई की हो. निष्पक्ष जांच को लेकर शक तो होता ही है, फिर भी सीबीआई पर भरोसा करेंगे. उम्मीद करते हैं कि जांच में दोषी पकड़े जाएंगे.

आज तक के स्टिंग ‘ऑपरेशन दिल्ली पुलिस’ के बारे में केजरीवाल ने कहा, 'जिस तरह से मंगलवार को आज तक चैनल पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को घूस लेते हुए दिखाया गया. यह यही बताता है कि दिल्ली पुलिस आज दिल्ली में केवल पैसे बटोरने की मशीन बन गई है. ये पैसा ऊपर तक जाता है. कहां तक...ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कल जब टीवी पर स्टिंग में पुलिसकर्मियों को पैसे लेते दिखाया गया तो तुरंत ही मैंने अपने मुख्य सचिव से बात की और उन्होंने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से बात की. हमने तय किया था कि मामले पर दिल्ली सरकार कार्रवाई करेगी. घूस लेने के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच के पास दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार की जांच करने का अधिकार है. यही विचार था हमारा. जैसे ही हमने ये तय किया तो दूसरी तरफ से दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय ने तेजी के साथ एक्शन लिया. मुझे नहीं लगता है कि आजादी के बाद से आज तक किसी मसले पर इतनी तेजी से कार्रवाई हुई हो. टीवी प्रोग्राम के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को चिट्टी लिख दी कि सीबीआई को केस रेफर कर दिया जाए. गृह मंत्रालय ने भी जांच सीबीआई को सौंप दी. बड़ी अच्छी बात है कि देश की मशीनरी अब इतनी तेजी से काम कर रही है, पर शंका तो होती है.'

जांच को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले, 'निष्पक्ष जांच को लेकर मन में शंका होती है. दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है, सीबीआई भी गृह मंत्रालय के अधीन है. कहीं यह पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश तो नहीं. हम राजनीति नहीं करना चाहते. सीबीआई जांच कर रही है तो वो करे. हम जांच पर नजर बनाए रखेंगे और इसके नतीजों का इंतजार रहेगा.'

Advertisement

पढ़ें- EXCLUSIVE: ऑपरेशन दिल्ली पुलिस
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें operation delhi Police

जिन सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं:
मदनपाल भाटी इंस्पेक्टर - गोविंदपुरी थाना
अनिल कुमार सब इंस्पेक्टर - कल्याणपुरी थाना
दिगंबर सिंह हेड कांस्टेबल - संगम विहार थाना
आर एस नरुका इंस्‍पेक्‍टर - पुल प्रहलादपुर थाना
सोहनवीर हेड कांस्टेबल - भलस्‍वा डेरी थाना
धर्मवीर कांस्टेबल - जैतपुर थाना
गिरराज मीणा हेड कांस्टेबल - ट्रैफिक पुलिस.

Advertisement
Advertisement