प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि करोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी. पहली लहर में जब लोगों से कहा गया कि 'जहां हैं वहीं रहें' तो कांग्रेस ने मुंबई छोड़ने के लिए लोगों को उकसाया. मुंबई से यूपी और बिहार जाने के लिए लोगों को मुफ्त में टिकट बांटे.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करके प्रवासियों को संकट में डाल दिया. बसें चलवाईं, इससे भी बदतर काम दिल्ली सरकार ने किया. इन्होंने झुग्गी के पास मुनादी करवाई कि यहां कोविड फैल रहा है, अपने घर जाएं. इस वजह से ही कोविड का प्रसार हुआ.
'विपक्ष ने लोगों को भड़काया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस ने लोगों को लॉकडाउन तोड़ने के लिए भड़काया. किस तरह की राजनीति है, ये कैसी स्वार्थी राजनीति है. विपक्ष ने कोरोना जैसी महामारी को भी राजनीति के लिए इस्तेमाल किया. विपक्ष के किसी भी नेता ने लोगों को कोरोना महामारी के दौरान नहीं समझाया. ना ही लोगों को जागरूक किया.
'सुबह से उठकर करते हैं मोदी-मोदी'
पीएम ने विपक्ष से कहा कि आप लोग एक पल भी मोदी के बिना नहीं बिता सकते है. सुबह उठने के बाद मोदी-मोदी करते रहते हो. मोदी आपकी प्राण शक्ति है. साथ ही कहा कि जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते, वह इतिहास में खो जाते हैं.