दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को किसी ने फोन पर जान की धमकी दी है. 10 जुलाई की शाम मिले इस कॉल में फोन करने वाले ने कहा, विजेंद्र गुप्ता तुम दो बार बच गए. इस बार नहीं बचोगे. जितनी सुरक्षा बढ़ानी है बढ़ा लो.' विजेंद्र गुप्ता ने बताया, 'मेरी जान को खतरा है और मुझे शक है की इसमें आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का हाथ है.'
मामले को लेकर गृह मंत्री से मिलेंगे विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने इस कॉल के फौरन बाद ही इसकी जानकारी 100 नंबर पर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, नेता विपक्ष इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पुलिस कमिश्नर से भी मिलेंगे.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें दो बार धमकी भरी कॉल मिल चुकी है. 6 महीने पहले एक बार उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की गई थी. विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक, वो लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. इसलिए उनपर हमले किए जा रहे हैं.