भले ही गठबंधन की नाव मायावती के ताजा झटके के बाद हिचकोले खा रही हो, लेकिन मोदी सरकार के खिलाफ करीब 12 दलों के यूथ विंग एक प्लेटफॉर्म पर आकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं. 8 अक्टूबर को दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर तक खास तैयारियों के साथ मिलकर मार्च करके बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. इसमें उन्हीं दलों के यूथ विंग हैं, जो पिछले कई मौकों पर मिलकर बैठकें कर चुके हैं. इसमें समाजवादी पार्टी और लेफ्ट की तमाम पार्टियां शामिल हैं.
यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में 12 दलों की यूथ विंग ने इसके लिए खास तरह की तैयारी की है. सभी मुद्दों के मद्देनजर अलग-अलग तरह की झांकियों को तैयार किया जाएगा. बड़ी संख्या में सभी दलों के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं को देश भर से बुलाया गया है.
> सबसे पहले तेल की कीमतों पर सरकार को घेरने के लिए पेट्रोल भरने वाली कई मशीनों की कई झांकियां होंगी.
> इसके बाद रावण की तस्वीर की झांकी होगी, जिसमें विजय माल्या, मेहुल चौकसी, अनिल अम्बानी सरीखे चेहरे 10 सिरों में शामिल होंगे, जिनको लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरता रहा है. इसके जरिये बैंक घोटाले के मुद्दे को उठाया जाएगा.
> इसके बाद बारी आएगी ठेलागाड़ी की, इस ठेलागाड़ी में पकौड़े तलते हुए झांकी होगी. इसके जरिये मोदी के युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह पर तंज कसते हुए बेरोजगारी का मुद्दा उठाने की कोशिश होगी.
> इसके अलावा नोटबंदी के मुद्दे पर भी झांकी निकाली जाएगी. विपक्ष को लगता है कि अब नोटबंदी बड़ा मुद्दा बन रहा है.
> साथ ही किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी झांकी तैयार की जा रही है, जिससे किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा जा सके.
> वहीं, एक सबसे अहम झांकी राफेल की भी होगी. आखिर ये मुद्दा कांग्रेस के खासे करीब है.
सबसे खास बात ये है कि, इस कार्यक्रम में भाषण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उभरते दलित नेता चंद्रशेखर उर्फ रावण, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार सरीखे युवा नेताओं से भी सम्पर्क किया जा रहा है, जिनकी मौजूदगी पर अभी अंतिम फैसला बाकी है.
इस प्रदर्शन में यूनाइटेड यूथ फ्रंट की टीमें शामिल होंगी...
1. इंडियन यूथ कांग्रेस
2. ऑल इंडिया यूथ फ्रंट (CPI)
3. नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस (NCP)
4. समाजवादी युवाजन सभा (समाजवादी पार्टी)
5. ऑल इंडिया यूथ लीग (फॉरवर्ड ब्लॉक)
6. यूथ लीग (IUML)
7. लोकतांत्रिक युवा जनता दल
8. युवा राष्ट्रीय लोक दल
9. राष्ट्रीय जनता दल
10. जनता दल (सेक्युलर)
11. नेशनल कॉन्फ्रेंस (यूथ)
12. केरल कांग्रेस (M)
13. केरल कांग्रेस (J)
14. रिवोल्यूशनरी यूथ फ्रंट (RSP यूथ विंग)
15. डीएमके (शामिल होने पर संशय)