अब दिल्ली वाले भी दुनिया के सबसे बड़े पक्षी को देख सकते हैं, तकरीबन बीस साल बाद दिल्ली के चिड़ियाघर मे शतुरमुर्ग का जोड़ा आया है. इसके अलावा काले हंस के दो जोड़े, गोल्डन फेजेंट, उल्लू और कई नए जानवर यहां देखे जा सकते हैं.
वनजीव प्रेमियों और वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखने वालों के लिये ये खुशखबरी है कि दिल्ली के चिड़ियाघर के परिवार मे कुछ और नये मेहमान शामिल हुए हैं. इनमे दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग और रेयर माना जाने वाला ब्लैक स्वान खास है.
चिड़ियाघर के क्यूरेटर रियाज खान ने बताया, ‘काफी जानवर एक्सचेंज प्रोग्राम के थ्रू और गिफ्ट भी मिले हैं, दो शुतुरमुर्ग और चार ब्लैक स्वान आये हैं, चौसिंगा और उल्लू भी आये हैं. गोल्डन और कई तरह के फेजेंट्स (परिंदे) भी आये हैं. कुछ जानवर हमारे यहां से गए भी हैं.’
काला हंस ऑस्ट्रेलियाई पक्षी है तो शुतुरमुर्ग आम तौर पर अफ्रीका में पाया जाता है. दुनिया के सबसे बड़े पक्षी से जुड़ी खासियतें भी दिलचस्प हैं. शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकता मगर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है.
क्यूरेटर रियाज खान ने बताया, ‘शुतुरमुर्ग दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है, 120 किलो के करीब वजन होता है, इसका अण्डा भी सबसे बड़ा है. उड़ नहीं सकता मगर साठ से सत्तर किलोमीटर की दौड़ लगाता है. नाइन्टीज़ में हमारे पास ऑस्ट्रिच रहा है.’
अभी इस चिड़ियाघर में कुछ और जानवर भी आने वाले हैं, तो एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कुछ यहां से विदा भी हो जायेंगे.