दिल्ली के आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ ने गुरुवार को हंगामा किया. बसों में तोड़फोड़ की गई और घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव भी हुआ. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
गौरतलब है कि बुधवार रात इसी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में उसके परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख मेट्रो प्रशासन ने सुबह 9.50 बजे से 11.12 तक स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी.
इसके चलते मेट्रो की येलो लाइन (जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर) बाधित रही. सुबह 11.12 बजे दोबारा इस रूट पर मेट्रो सेवा बहाल हुई.