scorecardresearch
 

दिल्ली: नाले में मिला एक युवती का शव, कानों में लगा था हेडफोन और पास मिला एक मोबाइल

एक युवती का शव स्थानीय निगम पार्षद के ऑफिस के सामने से जा रहे नजफगढ़ नाले में तैरता हुआ मिला. युवती की उम्र लगभग 28 साल थी. मृतक युवती ने सूट और सलवार पहना हुआ था. जहां पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन और उसके कानों में लगा हुआ हेडफोन भी मिला है. वहीं, नाले के किनारे से मृतक युवती की एक चुनरी भी पुलिस को मिली है.

Advertisement
X
गंदे नाले में मिला एक युवती का शव, कानों में लगा था हेडफोन और पास मिला एक मोबाइल.
गंदे नाले में मिला एक युवती का शव, कानों में लगा था हेडफोन और पास मिला एक मोबाइल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा निगम पार्षद के ऑफिस के सामने के नाले में मिला शव
  • पुलिस मामला दर्ज कर मृतक युवती की शिनाख्त करने में जुटी
  • मामले को कई पहलुओं से खंगाल रही है स्थानीय पुलिस

आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में भाजपा निगम पार्षद के ऑफिस के सामने के गंदे नाले से एक युवती का शव मिला है. युवती की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है. वहीं, मृतक युवती के पास से मोबाइल फोन और कानों में लगा हेडफोन बरामद हुआ है. हालांकि, अभी तक मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर मृतक युवती की शिनाख्त करने में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव स्थानीय निगम पार्षद के ऑफिस के सामने से जा रहे नजफगढ़ नाले में तैरता हुआ मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची रनहोला थाना पुलिस ने मृतक युवती के शव को नाले से बाहर निकलवाया और फॉरेंसिक जांच के बाद शव को सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

जानकारी के मुताबिक, युवती की उम्र लगभग 28 साल थी. मृतक युवती ने सूट और सलवार पहना हुआ था. जहां पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन और उसके कानों में लगा हुआ हेडफोन मिला है. वहीं, नाले के किनारे से मृतक युवती की एक चुनरी भी पुलिस को मिली है.

Advertisement

ऐसे में अभी तक मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस युवती के पास मिले फोन के जरिए युवती के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, जिस स्थिति में युवती का शव मिला है उससे पुलिस मामले को कई पहलुओं से खंगाल रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

फिलहाल, रनहोला थाना पुलिस ने मृतक युवती के शव को सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मृतक युवकी की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे युवती का पता चल सके.

 

Advertisement
Advertisement