दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है और अब तक कुल 1.2 लाख से ज्यादा एडमिशन फॉर्म बिक चुके हैं. गुरुवार को कुल 71,000 से अधिक आवेदन फॉर्म बिके. दो दिन में कुल मिलाकर करीब 62,000 ओएमआर फॉर्म 18 केंद्रों पर ऑफलाइन बिके वहीं 64,000 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी और बताया कि पिछले साल की तुलना में इस संख्या में 25,000 की बढ़ोतरी हुई है. डीयू की वेबसाइट ने मंगलवार को फॉर्म की मारामारी की वजह से काम करना बंद कर दिया था, लेकिन बुधवार को साइट पर काम सहजता से होता रहा और शाम तक 42,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.