दिल्ली में डेंगू के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. बीते हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 756 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद डेंगू के कुल मामले बढ़कर चार हज़ार के करीब पहुंच चुके हैं.
सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के कुल 3865 मामले सामने आए हैं. इनमें से दिल्ली के 1807 मामले हैं. वहीं मलेरिया के भी 41 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मलेरिया के कुल मरीज़ों का आंकड़ा 995 तक पहुंच गया है. इसमें दिल्ली के मरीज़ों की संख्या 482 हैं. हालांकि साल की शुरुआत में डरा रहा चिकनगुनिया अब कमज़ोर पड़ता जा रहा है.
बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 56 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 589 तक पहुंच गए हैं. इसमें से 338 मामले दिल्ली के हैं और बाकी अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं।
साउथ दिल्ली में सबसे ज़्यादा मामले
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का डंक सबसे ज़्यादा है. बात डेंगू की करें तो नार्थ एमसीडी में जहां 210 मामले सामने आए हैं तो वहीं साउथ एमसीडी में 391 मामले हैं और ईस्ट एमसीडी 87 मामलों के सीथ तीसरें नंबर पर है.
मलेरिया के भी सबसे ज़्यादा 78 मामले साउथ दिल्ली में ही सामने आए हैं. नॉर्थ एमसीडी 69 मामले तो वहीं ईस्ट एमसीडी 45 मामलों के साथ साउथ एमसीडी से पीछे हैं. चिकनगुनिया के भी मामले भी सबसे ज़्यादा साउथ दिल्ली में ही हैं. साउथ एमसीडी 50 मामलों के साथ पहले नंबर पर है.
एमसीडी के मुताबिक अभी तक 1,74,593 घरों में ब्रीडिंग पाई गई है तो वहीं 1,46,655 घरों को लीगल नोटिस जारी किए गए हैं. इसके अलावा 24,504 लोगों का चालान भी काटा गया है.