scorecardresearch
 

DU: 70 हजार से ज्‍यादा फॉर्म बिके, छात्रों से गुलजार कैंपस

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई. डीयू में अब तक 70 हजार से ज्यादा फॉर्म बिके हैं. तीसरे दिन भी कैंपस में छात्रों की भीड़ रही.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई. डीयू में अब तक 70 हजार से ज्यादा फॉर्म बिके हैं. तीसरे दिन भी कैंपस में छात्रों की भीड़ रही.
डीयू इन दिनों छात्रों से गुलजार है. दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही छात्र आजाद जिंदगी की झलक देखने को कैंपस पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि ऑनलाइन फॉर्म होने के बाद भी डीयू में छात्रों का मेला लगा है. सभी छात्रों का एक ही सपना है कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में दाखिला हो.

Advertisement

ऑनलाइन फॉर्म होने के बाद भी छात्र लंबी कतारों में खड़े होकर फॉर्म ले रहे हैं. डीयू में दाखिले की चाहत छात्रों को कॉलेज की ओर खींच रही है. इसलिए तेज धूप भी इन छात्रों पर बेअसर है. कुछ यही हाल साउथ कैंपस का भी है. वहां भी छात्र फॉर्म लेकर इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द जमा करवाना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही छात्रों को कटऑफ की भी चिंता है. कई छात्रों को ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वह खुद सेंटर में आकर फार्म भरना पसंद कर रहे हैं.

उल्‍लेखनीय है कि डीयू में दाखिले के पहले दिन रिकॉर्ड फॉर्म खरीदे गए. पहले दिन डीयू के तमाम कॉलेजों में करीब 43 हजार छात्रों ने ऑफलाइन फॉर्म खरीदा. पहला कट ऑफ 27 जून को आएगा. एडमिशन 27 से 29 जून के बीच होंगे. इसके बाद कटऑफ 1, 4, 8, और 11 जुलाई को निकलेंगे. 15 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा ताकि 30 जुलाई से नया सेशन शुरू हो सके.

Advertisement
Advertisement