साउथ वेस्ट दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में कार शोरूम के मालिक को फिर से धमकी मिली है. इस बार अमेरिका में बैठे एक गैंगस्टर के नाम से एक कूरियर बॉय के जरिए धमकी भरा नोट भेजा गया है। अब कार शोरूम के मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस इस धमकी भरे नोट की पुष्टि करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में बैठे वॉन्टेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के नाम से कार शोरूम मालिक को धमकी भरा नोट भेजा गया है. यह नोट एक डिलीवरी बॉय लेकर आया था. जब लोगों ने डिलीवरी बॉय को पकड़कर उससे पूछताछ की, तो डिलीवरी बॉय ने खुलासा किया कि दिल्ली के शकूरपुर से किसी ने यह नोट कार शोरूम मालिक को डिलीवर करने के लिए दिया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के कार शोरूम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची पर लिखा- BHAU GANG SINCE-2020
मुठभेड़ के बाद एक और महाराष्ट्र से 2 शूटर गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले नारायणा के इसी कार शोरूम में 3 शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और गैंगस्टर हिमांशु भाई के नाम की पर्ची फेंककर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी. नोट पर लिखा था BHAU GANG, SINCE-2020. मामले में दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शूटर को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया. अब शोरूम मालिक को फिर से मिली धमकी से वह दहशत में है.
पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ गैंग पर फायरिंग का शक
बता दें कुछ महीने पहले तिलक नगर में भी इसी तरह के कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं थी. इस फायरिंग को अंजाम पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ के गुर्गों ने अंजाम दिया था. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में जिम ऑनर की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान नादिर शाह के तौर पर हुई थी.