ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए नवनीत कालरा ने जमानत के लिए साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है. साकेत कोर्ट कालरा की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई करेगा.
फिलहाल नवनीत कालरा दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. 2 दिन पहले नवनीत कालरा को गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में पेश किया गया था, जहां पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी 3 दिन की कस्टडी पुलिस को दे दी थी.
नवनीत कालरा की 3 दिन की पुलिस कस्टडी भी गुरुवार को खत्म हो रही है. दिल्ली पुलिस को कल उसको कोर्ट के सामने फिर पेश करना है.
ऐसे में गुरुवार को इस मामले में नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर सुनवाई भी होगी और साथ ही दिल्ली पुलिस को आगे नवनीत कालरा की कस्टडी चाहिए या नहीं यह भी साफ होगा.