दिल्ली के खान मार्केट इलाके से बरामद किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंच गया है. मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज के सीईओ गौरव खन्ना ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके जब्त सामान को वापस करने की मांग की है. उनका कहना है कि हमने सभी नियम कानून का पालन करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए थे.
मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज के सीईओ गौरव खन्ना को दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सभी नियम कानून का पालन करके टैक्स देकर आयात किया है, हम इसे ऑनलाइन पोर्टल और बैंकिंग चैनल के जरिए बेच रहे थे, कालाबाजारी नहीं कर रहे थे.
13 मई को होगी सुनवाई
मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज के सीईओ गौरव खन्ना ने अपनी याचिका में कहा कि हमारे ऊपर कालाबाजारी का केस क्यों दर्ज किया गया. गौरव ने पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट तैयार हो गया है. अब 13 मई को गौरव खन्ना की याचिका पर सुनवाई होगी, हालांकि अभी तुरंत उन्हें कोई राहत नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट और छतरपुर के एक फार्म हाऊस पर छापा मारा था. इस दौरान 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए थे. आरोप था कि इन कंसंट्रेटर्स को अधिक दाम पर बेचा जा रहा था. कंसंट्रेटर्स जिस जगह से मिले थे, उसे मैट्रिक्स सेल्युलर कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था.
इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी के मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि हमने दो रेस्टोरेंट पर छापेमारी करके 105 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इसके बाद खान चाचा रेस्टोरेंट से 9 और टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए.
इससे पहले पुलिस ने लोधी कॉलोनी स्थित रेस्टोरेंट-कम-बार पर छापेमारी करके 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के दौरान ही पुलिस को छतरपुर स्थित फार्म हाउस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वेयरहाउस के बारे में जानकारी मिली.
यह फार्म हाउस, खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा का है, जो छापेमारी के बाद से ही फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही नवनीत कालरा ने साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई होगी.