दिल्ली में एमसीडी चुनावों के मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस के द्वारा बुलाई गई एमसीडी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम सोते हुए दिखाई दिए. इस दौरान दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, कांग्रेस नेता ज्योरादित्य सिंधिया व अन्य नेता मौजूद थे.
प्रेस कान्फ्रेंस में क्या बोले माकन -
- पिछले दो वर्षों में कॉर्पोरेशन के अधिकारी कटोरा लेकर घूम रहे हैं
- पाँच बार सफ़ाई कर्मचारी हड़ताल पर गए, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिली
- दिल्ली में 2000 करोड़ का अलग से फंड infra deficit areas के लिये बनाएंगे
- दिल्ली एमसीडी में किसी की सैलरी ना रुके इसके लिये हम काम करेंगे
- वेंडरों के लिये एरिया पॉपुलेशन के हिसाब से स्पेस नहीं है
- हजार रुपए महीने का लाइसेंस वेंडरों के लिये
- टोल टैक्स कलेक्शन बहुत कम है, 1922 करोड़ होना चाहिये लेकिन 722 करोड़ ही हो पाता है
- प्रॉपर्टी टैक्स से 22 करोड़ हो जाएगा अगर सालाना ढंग से लिया जाए
- दिल्ली में एनडीएमसी 95 करोड़ हर साल कमा लेता है, लेकिन MCD नहीं कर पाती.