फिल्म पद्मावती के विरोध की चिंगारी अब पूरे देश में फैलती जा रही है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर फिल्म पद्मावती का विरोध किया और निर्देशक संजय लीला भंसाली को चेतावनी दी है कि यदि फिल्म रिलीज की गई तो बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन होगा और इस बार विरोध बहुत ज्यादा उग्र होगा.
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में V3S मॉल के फन सिनेमा के बाहर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए और फिल्म में रानी पद्मवाती के अपमान का आरोप फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर लगाया. 'सर्व समाज' के बैनर तले भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और फिल्म पद्मावती का विरोध किया.
मॉल के मालिकों को धमकी
विरोध करने जुटे लोगों ने कहा कि ये महज राजपूत समाज का ही विषय नहीं है, बल्कि पूरे हिन्दू समाज की प्रतिष्ठा का विषय है. इसलिए हम अब एकत्रित होकर रानी पद्मवाती के अपमान का विरोध कर रहे हैं.
प्रदर्शन करने जुटे 'सर्व समाज' के लोगों ने फिल्म हॉल मालिक फन सिनेमा को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि फिल्म पद्मवाती को हॉल में रिलीज किया गया तो हॉल के पर्दे को फाड़ दिया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ तौर पर फिल्म वितरक और संजय लीला भंसाली को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उत्तर भारत के किसी भी हॉल में फिल्म पद्मावती को रिलीज किया गया तो हॉल में आगजनी की जाएगी.
दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग दीपिका पादुकोण को महिला ही नहीं मानते. क्योंकि वह स्वयं महिलाओं की इज्जत और अस्मिता से खिलवाड़ करवा रही है.
दीपिका नाचने वाली, जला देंगे सिनेमाघर
इससे पहले करणी सेना भी सिनेमाघरों को जलाने की धमकी दे चुकी है. करणी सेना के चीफ ने कहा था कि दीपिका पादुकोण एक नाचने वाली है. फिल्म में राजपूत रानी की गलत छवि पेश की गई है. अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघर जला देंगे. 'हम यह फिल्म नहीं देखना चाहते. किसने कहा कि हमें ये फिल्म देखनी है.
भंसाली ने 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया है. क्या हिंदुस्तान उसके बाप का है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. हम हमारी जान दे देंगे.' उन्होंने कहा, जब तक फिल्म पूरी तरह से बैन नहीं हो जाती हम अपना विरोध जारी रखेंगे. यह हमारे राजपूत समाज की बेइज्जती है. इस फिल्म को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.'
सर काटने पर इनाम
बता दें कि अभी हाल ही में हरियाणा के बीजेपी नेता सुरजपाल अम्मू ने दीपिका और भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ इनाम देने की घोषणा की, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. सोनम कपूर ने तेज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे भारतीयों पर शर्मिंदा, वहीं ट्विंकल खन्ना जमकर मजाक उड़ाया.
फिल्म को लेकर हर ओर विरोध
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर देशभर में विरोध जारी है. फिल्म के निर्माण से पहले ही पद्मावती के सेट पर तोड़-फोड़ और संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. फिल्म बनने के बाद राजस्थान के साथ-साथ देश के कई राज्यों में इसका विरोध जारी है.