
राजधानी दिल्ली में खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 77वें स्वतंत्रता दिवस में आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी संगठनों ने हमले की साजिश रची है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी G20 से पहले हमला करके देश की छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं.
आतंकियों के टारगेट पर दिल्ली सबसे ऊपर है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, फरवरी 2023 में इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े लोग दिल्ली में रेकी करने की कोशिश कर रहे हैं. मई 2023 के एक अन्य इनपुट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने अपने सहयोगियों को दिल्ली की प्रमुख सड़कों, रेलवे प्रतिष्ठानों ,दिल्ली पुलिस मुख्यालय और एनआइए दफ्तर समेत दिल्ली में कुछ जगहों का टोह लेने का निर्देश दिया था.
मई 2023 में पीओके स्थित एक आतंकी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो में दावा किया गया था कि जैश ए मोहम्मद दिल्ली सहित कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है. स्वतंत्रता दिवस-2023 को मुख्य रूप से खतरा पाकिस्तानी संगठनों से है. इसके अलावा घरेलू आतंकी सगठनों और सिख उग्रवादियों से भी खतरा है.
आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) को फंडिग कर रही है.
लाल किले में उमड़ेगी भीड़
बता दें, 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लिहाजा लालकिले के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. इसी क्रम मे 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही 1000 कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं.
15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. क्योंकि 2 साल बाद ऐसा अवसर होगा, जब कोविड-19 की पाबंदियां नहीं होंगी. पुलिस ने कहा कि हरियाणा के नूंह और आसपास के इलाकों में हाल की हिंसा को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा, इस बार कोविड की पाबंदी भी नहीं होगी. इसलिए, पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करेंगे.दिल्ली पुलिस सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रौद्योगिकी प्रणालियों का भी उपयोग करेगी. हम तैयार हैं और रिहर्सल कर रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस के समारोह के लिए लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों और जी20 साइनेज से सजाया जाएगा. हालांकि किले की प्राचीर पर कोई बड़ी सजावट नहीं होगी, जहां से प्रधान मंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं. सरकार ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है.
1,000 कैमरे लगाए गए हैं
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस साल, 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पुलिस ने कहा कि लाल किले के अंदर और आसपास चेहरे की पहचान वाले लगभग 1,000 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अचूक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वीवीआईपी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
परंपरा के अनुसार लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं. एयर डिफेंस तोप लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्निपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर तैनात किए जाएंगे.