दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी हिंदू नागरिक की अर्जी पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. दरअसल, तीन बच्चों को दिल्ली के स्कूल में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया.
पाकिस्तानी नागरिक ने याचिका लगाई थी कि उसके तीन बच्चों को दिल्ली के स्कूल में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया है. स्कूल ने एडमिशन न देने पर बच्चों की उम्र को आधार बनाया है. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.
स्कूल ने कहा कि बच्चों की उम्र 15 साल से ज्यादा है, इसलिए उनको 9वीं कक्षा में एडमिशन नहीं दिया जा सकता है. ये तीनों बच्चे पाकिस्तान से 8वीं कक्षा पास करके आए हैं.