scorecardresearch
 

दो देश, दो परिवार, दो पति और 4 बच्चे... सीमा हैदर की कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं

किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगने वाली सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी दरअसल वो हकीकत है, जो इन दिनों भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में छाई हुई है. ये कहानी दो देशों, दो परिवारों दो पति और चार बच्चों की जिंदगी से जुड़ी है. पाकिस्तान के कराची से नोएडा पहुंचने तक की ये पूरी कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं लग रही.

Advertisement
X
सीमा हैदर, गुलाम हैदर, सचिन मीणा.
सीमा हैदर, गुलाम हैदर, सचिन मीणा.

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सुर्खियों में छाई सीमा हैदर की कहानी किसी इंद्रजाल से कम नहीं लग रही है. शादीशुदा सीमा ने अपना देश छोड़कर अवैध रूप से भारत में एंट्री की. यहां आने के बाद उसने नोएडा के सचिन को अपना पति कहना शुरू कर दिया और उसके साथ आए चारों बच्चे सचिन को पापा बुलाने लगे. सीमा का कहना है कि वो अपने प्यार के लिए भारत आई है, वहीं जांच एजेंसियां उस पर जासूसी सहित कई तरह की शंकाओं को लेकर पूछताछ में जुटी हैं.

Advertisement

दरअसल, ऑनलाइन वारगेम PubG से शुरू हुई सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी इतनी आसान नहीं है. सीमा हैदर बार-बार कह चुकी है कि वो सचिन से बेहद प्यार करती है और यहीं रहना चाहती है. सचिन भी सीमा और उसके चारों बच्चों को रखने को तैयार है, इसके बाद भी इन दोनों के लिए मुश्किलें कम नहीं हैं. सीमा, सचिन और सीमा के बच्चों से पूछताछ की जा रही है.

सीमा को लेकर हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. यूपी एटीएस सहित आईबी जांच-पड़ताल में जुटी है कि आखिर सीमा भारत का बॉर्डर पार कैसे कर गई. सीमा को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की कुछ इनपुट भी मिले हैं कि किसी तीसरे शख्स की मदद से सीमा नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी.

सीमा हैदर, गुलाम हैदर, सचिन मीणा.

यह भी पढ़ेंः सचिन से मोहब्बत या साजिश की कहानी? सीमा भारत आने के लिए हर महीने करती थी 25 हजार की सेविंग

Advertisement

बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर को बीती 4 जुलाई को अरेस्ट किया था. इसके बाद जेवर कोर्ट ने उसे 7 जुलाई को कुछ हिदायतों और शर्तों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया था. नोएडा पुलिस ने कोर्ट में सीमा की जमानत अर्जी की सुनवाई के समय कोई विरोध नहीं किया था.

अब इस पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है. एटीएस सूत्रों के अनुसार, सीमा ने अब तक की पूछताछ में सभी सवालों के जवाब बड़े बेफिक्र होकर दिए हैं. वैसे ही जैसे वो अब तक मीडिया से खुलकर बात करती रही. एटीएस अब ये समझने का प्रयास कर रही है कि सीमा को कहीं सिखा-पढ़ाकर भारत तो नहीं भेजा गया. कहीं उसके पीछे किसी का हाथ तो नहीं है?

सीमा हैदर, गुलाम हैदर, सचिन मीणा.

ये खास बातें पैदा करती हैं शक

सीमा पर शक होने का कारण उसकी भारत में अवैध तरीके से एंट्री भी है. उसने खुद को 5वीं पास बताया है. इसके बावजूद वह PubG के माध्यम से पहले सचिन के संपर्क में आई, फिर भारत आने की प्लानिंग की. पैसों के लिए जमीन बेच दी. खुद का और चारों बच्चों का पासपोर्ट तैयार कराया. ट्रैवल एजेंट की मदद से टिकट बुक कराई.

यह भी पढ़ेंः Seema Haider Case: तीन दिन की पूछताछ, कई सवाल... अब तक क्यों अनसुलझी है सीमा हैदर की मिस्ट्री?

Advertisement

सीमा ने सस्ते टिकट के लिए कराची से पहले शारजाह, इसके बाद वहां से नेपाल की फ्लाइट पकड़ी. शारजाह एयरपोर्ट पर कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार किया. फिर नेपाल में लैंडिंग के बाद एसएसबी और इमिग्रेशन को धोखा देकर ग्रेटर नोएडा पहुंची. इतना सबकुछ करना कोई आसान नहीं था. इसीलिए यूपी एटीएस सीमा हैदर के कराची से ग्रेटर नोएडा तक के रूट मैप को समझने को कोशिश कर रही है.

सीमा हैदर, गुलाम हैदर, सचिन मीणा.

जहां से घुसी सीमा हैदर, वहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखती है SSB

इस पूरे मामले में सुरक्षा एजेंसियों के सामने बड़ी चिंता ये है कि भारत-नेपाल बॉर्डर से आखिर सीमा हैदर भारत में कैसे घुसी? क्योंकि भारत नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तैनात है. सूत्रों ने दावा किया है कि एसएसबी तमाम जगहों पर चप्पे-चप्पे की सुरक्षा करती है.

कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता, लेकिन जिस तरह सचिन की मदद से सीमा नेपाल बॉर्डर से घुसकर नोएडा पहुंच गई, इन तमाम चीजों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के बीच में माथापच्ची चल रही है. एसएसबी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement