दिल्ली एमसीडी चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के हर आरोप पर सीधा जवाब दिया है. उनकी तरफ से सत्येंद्र जैन विवाद पर प्रतिक्रिया दी गई है, सिसोदिया पर जवाब दिया गया है और सुकेश चंद्रशेखर के दावों पर भी सफाई दी है.
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था कि आप की तरफ से उसे ऑफर दिए गए थे. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये तो राजनीतिक मामला है...नगर निगम का चुनाव आ रहा है...15 साल से बीजेपी है...गुजरात में 27 साल से बीजेपी है...जब लोग उनसे रिपोर्ट कार्ड मांगते हैं...ये लोग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी लेकर आते हैं. सुकेश वो भाषा बोल रहा है जो बीजेपी के नेता बोलते हैं...सुकेश को इन्हें गुजरात में अपना स्टार प्रचारक बना देना चाहिए...राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना देते उसे.....क्या पता उसी के दम पर उन्हें वोट नहीं मिल जाए...इस देश के जितने बड़े ठग हैं वो सभी एक पार्टी में जाते हैं.....वो पार्टी उन्हें संरक्षण देती है....हमारा उससे क्या लेना देना.
केजरीवाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी द्वारा झेठू मामले में उनके नेताओं को फंसाया जा रहा है. वे कहते हैं कि शराब घोटाला फर्जी था, एक शरीफ आदमी को झूठे केस में फंसाया गया. उसे चार महीने तक परेशान किया गया, सीबीआई-ईडी के सभी अधिकारी लगे हुए हैं. एक सबूत भी होता तो मनीष का नाम चार्जशीट में जरूर होता. मनीष के घर इन्होंने रेड की, कुछ नहीं मिला...बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला.
सत्येंद्र जैन के जो मसाज वाले वीडियो सामने आ रहे हैं, उनके खाने को लेकर जो विवाद खड़े हो रहे हैं, इस पर भी अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट जवाब दिया है. वे कहते हैं कि जेल तो कहने को दिल्ली सरकार के अंदर आता है....लेकिन डीजी केंद्र अप्वाइंट करता है....ऐसा हो सकता है कि क्या जेल का वीडियो लीक हो जाए......कौन मालिश कर रहा है...कैसे पता चल जाता है....मुद्दा तो ये है कि सत्येंद्र जैन कट्टर जैनी परिवार से आते हैं...जैन धर्म के सारे उसूलों का पालन करते हैं....उन्होंने कसम खा रखी है कि जब तक पूजा नहीं कर लेते वे खाना नहीं खाते....पिछले 6 महीनों से उन्होंने अन्न गृहण नहीं किया.....दबाव डाला जा रहा है कि वे अपना व्रत तोड़ दें....किसी की भी धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो...ये तो जेल मैन्युल में भी लिखा है.
आप संयोजक ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि वर्तमान में जांच एजेंसियों का गलत तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके 168 विधायकों पर फर्जी केस दर्ज करवा दिए गए थे. केजरीवाल के मुताबिक उन केसों में से आधे से ज्यादा में उनके विधायकों को क्लीन चिट मिल चुकी है.
अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में भरोसा जताया है कि इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने वाला है. उन्होंने फिर दोहरा दिया है कि चुनाव में बीजेपी की 20 से कम सीटें आने वाली हैं, 230 के करीब आप को मिलेंगी.