दिल्ली में इस साल अप्रैल में एमसीडी चुनाव होने हैं और इसके लिए बीजेपी ने बूथ स्तर पर पंच परमेश्वर नाम से कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन्हें खुद संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पंच परमेश्वरों को अमित शाह रविवार 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में संबोधित करेंगे.
अमित शाह की रैली को देखते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शुक्रवार को रामलीला मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. तिवारी ने इस दौरान मीडिया से बताया कि दिल्ली में बीजेपी के 13372 बूथ हैं. इनमें से हर एक बूथ पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं का समूह बनाया गया है जिन्हें पंच परमेश्वर नाम दिया गया है. मनोज तिवारी की मानें तो अमित शाह का मार्गदर्शन लेने करीब 70 हजार पंच परमेश्वर रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि अमित शाह को बूथ प्रबंधन में महारथ हासिल है. उनकी ये काबिलियत गुजरात के बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव औऱ हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव में दिख चुकी है. हालांकि बूथ प्रबंधन के उस्ताद माने जाने वाले अमित शाह को दिल्ली विधानसभा में हार का भी सामना करना पड़ा था.
अमित शाह से बूथ स्तर पर काम करने का मंत्र लेकर पंच परमेश्वर अपने-अपने बूथों पर बीजेपी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा लोगों को खींचने का काम करेंगे. मनोज तिवारी के मुताबिक केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू भी 19 मार्च को रामलीला मैदान में मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के भी एमसीडी चुनावी रैली करने की संभावना
रामलीला मैदान में अमित शाह के सम्मेलन का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से जब सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी भी एमसीडी चुनाव के लिए कोई रैली करेंगे तो इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो चाहेंगे कि पीएम मोदी दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले रैली करें और इसके लिए वे पीएमओ से बात भी करेंगे.