दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने रविवार को सीटी और थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सुबह से ही थाली और सीटी लेकर शिक्षा मंत्री के घर के बाहर शोर मचाते हुए जुट गए. बाद में दिल्ली पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को दूर खदेड़ दिया.
शिक्षा माफिया पर नकेल कसने का झूठा दावा
मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जुटे पैरेंट्स और टीचर्स बेहद आक्रोशित नजर आए. उनका आरोप है कि जितने दावे सरकार करती है कि वह शिक्षा माफिया पर नकेल कस रही है वह सब झूठे हैं. स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, नाजायज पैसा ले रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.
पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि सरकार को सब पता है लेकिन एजुकेशन डिपार्टमेंट पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है. स्कूलों के खिलाफ अनियमितताएं मिलने के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, उल्टा फीस बढ़ाने की परमिशन दे दी गई.
सबूत लाकर किया प्रदर्शन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर प्रदर्शन कर रहे तमाम पैरेंट्स और टीचर्स का कहना है कि वह लोग बाकायदा सारे प्रूफ के साथ मंत्री जी से मिलने गए थे. लेकिन बगैर कुछ सुने मनीष सिसोदिया ने उन्हें वापस कर दिया. दरअसल पैरेंट्स मोटी-मोटी फाइलें लेकर मंत्री आवास के बाहर जुटे थे इन फाइलों में बताया गया था कि कैसे ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने के बावजूद स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं. पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि कई स्कूल हर महीने करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाते हैं लेकिन इसके बावजूद वह कागजों में घाटा दिखा रहे हैं.