अब दिल्ली की सड़कों पर बाइक से स्टंट दिखाने वालों की खैर नहीं. दिल्ली पुलिस ने बाइकर्स को चेतावनी दी है कि स्टंट करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि कानून का उल्लंघन न करें और सड़कों पर स्टंट करने की कोशिश न करें.
राजधानी की सड़कों पर बाइकर्स के बढ़ते हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक अब अगर कोई बाइकर्स सड़क पर हंगामा करते पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा, लेकिन अगर कोई बाइकर नाबालिग है तो मुकदमा उसके माता-पिता के खिलाफ दर्ज किया जाएगा.
यानी अब वो सारे माता-पिता होशियार हो जाएं, जिनका बच्चा बाइक पर सवार होकर दिल्ली की सड़कों पर मौज मस्ती के इरादे से निकल पड़ता है.