scorecardresearch
 

Budget session पर ओमिक्रॉन का खतरा, राज्यसभा के 50% अधिकारी वर्क फ्रॉम होम

संसद में सरकारी बैठकें वर्चुअल माध्यम से होंगी. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के 20 और एलाइड सेवाओं के 133 कर्मचारी 4 से 8 जनवरी के बीच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
संसद के करीब 400 कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
संसद के करीब 400 कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी सरकारी बैठकें वर्चुअल माध्यम से होंगी
  • भीड़ न हो इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा. 

संसद के बजट सत्र पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है. राज्यसभा सचिवालय ने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर पाबंदी लगा दी है. अंडर सेक्रेट्री और एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्रेणी से नीचे के 50 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी इस महीने के अंत तक घर से काम करेंगे. बता दें कि संसद में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों को कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेगी. इस दौरान संसद में लगभग सभी सांसदों की मौजूदगी होती है. 

बताया जा रहा है कि राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने महासचिव पीसी मोदी और एडवाइजर डॉ पीपीके रामचर्लुयु के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान निर्देश दिया गया कि आगामी बजट सत्र के मद्देनजर पूरा एतिहयात बरता जाए. दिव्यांगों और गर्भवती महिला कर्मचारियों को दफ्तर आने से छूट दी गई है. भीड़ न हो इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा. 

यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी बैठकें वर्चुअल माध्यम से होंगी. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के 20 और एलाइड सेवाओं के 133 कर्मचारी 4 से 8 जनवरी के बीच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 केस सामने आए हैं. देश में शनिवार की तुलना में 12.4% ज्यादा केस सामने आए हैं. एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 1,41,986 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement

देश में मिले नए कोरोना केस में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 41,434 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. देश में आए नए आंकड़ों का यह करीब 26 प्रतिशत है. इसके अलावा दिल्ली में 20,181, पश्चिम बंगाल में 18,802, तामिलनाडु में 10,978 और कर्नाटक में 8,906 नए केस सामने आए हैं. देश में मिले कुल नए संक्रमितों में से 62.84 प्रतिशत केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं.

 

Advertisement
Advertisement