महिला दिवस के मौके पर महिला आरक्षण की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकाएक संसद भवन की तरफ कूच किया. अंदर संसद का सत्र चल रहा था और ऐसे में अचानक सैकड़ों महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंच जाने से वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों में अफरा तफरी मच गई और महिला सुरक्षाकर्मी मौजूद ना होने के चलते पुरुष पुलिसकर्मियों को उन्हें रोकने में दिक्कतें भी आईं.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव, सांसद रंजीता रंजन, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी समेत तमाम कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने महिला आरक्षण बिल पास करवाने के नारे लगाए. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करती है लेकिन जमीन पर बेटी बचाने और पढ़ाने के लिए कोई काम नहीं करती.
महिला कांग्रेस के प्रदर्शन के ठीक 5 मिनट बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का काफिला निकला इसके चलते वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एकाएक हुए इस प्रदर्शन से मची अफरा-तफरी को शांत करने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी. इसके बाद सभी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.