मोबाइल यूजर्स के लिए पावर बैंक किसी वरदान से कम नहीं है. कभी भी, कहीं भी डिस्चार्ज हो जाते मोबाइल की समस्या से निजात दिलाने में पावर बैंक काफी असरदार साबित हुए हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है, पावर बैंक की वजह से आपको किसी जगह पर घेर लिया गया हो, पावर बैंक के कारण सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा हो. दिल्ली में एक विमान यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और इसकी वजह बाजार में कई आकार में पावर बैंक की उपलब्धता के कारण हुआ.
यात्री के सामान में हैंड ग्रेनेड!
दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षाकर्मी उस वक्त सकते में आ गए, जब एक पैसेंजर के सामान में हैंड ग्रेनेड जैसी दिखने वाली चीज मिली. दिल्ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट में सवार होने जा रहे एक यात्री के सामान की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से हैंड ग्रेनेड जैसी वस्तु पाई गई.
पावर बैंक निकला हैंड ग्रेनेड
हैंड ग्रेनेड देखकर एयरपोर्ट कर्मी परेशान हो गए और पूछताछ शुरू हो गई, लेकिन बाद में पता चला कि उस शख्स के पास हैंड ग्रेनेड नहीं बल्कि पावर बैंक है. जांच और पूछताछ के बाद ही यात्री को फ्लाइट पर जाने की मंजूरी दी गई.
A passenger travelling from Delhi to Ahmedabad found with a hand grenade like article in his luggage yesterday, which was later revealed to be a power bank. After being interrogated, the passenger was allowed to board the flight. pic.twitter.com/sp8TX0lzz7
— ANI (@ANI) 24 January 2018
जाहिर है अगर हैंड ग्रेनेड जैसे खतरनाक हथियारों की तरह दिखने वाली चीजें लेकर चलेंगे तो सुरक्षा के लिहाज से पूछताछ का सामना करना ही पड़ेगा.