एयर इंडिया के फ्लाइट संख्या 9I603 जो दिल्ली से इलाहबाद दोपहर 12:15 पर रवाना होनी थी. यात्रियों के बैठने के बाद विमान उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट ने ऐलान करके कहा कि इस फ्लाइट के टायर में कुछ दिक्कतें आ गई हैं. इसलिए आप लोग फ्लाइट से उतर जाएं, आपको फ्लाइट चेंज करनी पड़ेगी. आपको दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा.
रनवे पर यात्रियों ने किया हंगामा
सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया लेकिन 45 मिनट से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दूसरी फ्लाइट का इंतजाम नहीं होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के रनवे पर हंगामा शुरू कर दिया.
सुबह भी टली थी ये फ्लाइट
यात्रियों का आरोप है कि पहले यह फ्लाइट सुबह 7:45 पर थी. जिसको बाद में बदलकर दोपहर 12:15 कर दिया गया. लेकिन विमान में बैठने के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.
हालांकि एयर इंडिया ने फ्लाइट का इंतजाम कर दिया है, लेकिन यात्री इस फ्लाइट में बैठने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि इस फ्लाइट का हाल भी पहले वाले फ्लाइट की तरह है. इसके टायर का भी बुरा हाल है. यात्रियों का कहना है कि जब तक अच्छी फ्लाइट की व्यवस्था नहीं हो जाती हम लोग अपनी जान जोखिम में लेकर यात्रा नहीं करेंगे.