एलएनजेपी अस्पताल में गार्डों का झगड़ा मरीज के लिए जानलेवा बन गया. सही समय पर इलाज न मिल पाने से अस्पताल के बाहर एक महिला की मौत हो गई.
खबर के मुताबिक, दो बेटे मां को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गेट के ही बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनका झगड़ा हो गया. यही वजह थी कि बीमार महिला को सही समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका और उसकी मौत हो गई.
महिला के बेटों का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनकी पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि छोटा बेटा घायल हो गया और उसे एलएनजेपी में ही भर्ती कराया गया है. 55 साल की महिला पुरानी दिल्ली के लालकुआं की रहने वाली है.