scorecardresearch
 

दिल्ली: पब्लिक प्लेस में कूड़ा फेंका या सूसू की तो भरना पड़ेगा जुर्माना

अब दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाना महंगा पड़ेगा. नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन अब इधर-उधर कूड़ा फेकने वालों, पेशाब करने वालों और कुत्तों से मल त्याग करवाने वालों से जुर्माना वसूलने जा रही है. यह जुर्माना 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होगा.

Advertisement
X
delhi garbage
delhi garbage

अब दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाना महंगा पड़ेगा. नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन अब इधर-उधर कूड़ा फेकने वालों, पेशाब करने वालों और कुत्तों से मल त्याग करवाने वालों से जुर्माना वसूलने जा रही है. यह जुर्माना 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होगा.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है. नॉर्थ दिल्ली के मेयर योगेंदर चंदोलिया ने अखबार को बताया, 'हम कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखने के लिए सड़कों पर लोगों को तैनात करेंगे. जो गंदगी फैलाता दिखेगा उसे तुरंत रसीद पकड़ा दी जाएगी. जुर्माने से जमा रकम को कॉरपोरेशन के खाते में डाल दी जाएगी.'

15 नवंबर तक चलेगा विशेष सफाई अभियान
यह फैसला 100 दिन तक चलने वाले सफाई अभियान के तहत किया गया है. इस अभियान के तहत त्योहारों के सीजन से पहले दिल्ली को साफ बनाने की योजना है. कॉरपोरेशन का यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा.

कूड़ा फेंकने वालों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों से मल त्याग करवाने वालों से 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा. हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि इस योजना को धरातल पर कितनी गंभीरता से लागू किया जाता है क्योंकि पहले ऐसे कई प्लान फेल हो चुके हैं.

Advertisement

योगेंदर चंदोलिया ने बताया कि पब्लिक प्लेस में पेशाब करने वालों और थूकने वालों को भी जुर्माना भरना पड़ेगा.

नॉर्थ कॉरपोरेशन कमिश्नर प्रवीण गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने जोनल डिप्टी कमिश्नरों को साफ-सफाई का नियमित जायजा लेने को कहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रोजाना 9 हजार टन कूड़ा डंप किया जाता है. चिंता की बात है कि इसमें से 85 फीसदी सड़कों से उठाया जाता है. लोगों में सिविक सेंस होना बहुत जरूरी है.

Advertisement
Advertisement