scorecardresearch
 

दिल्‍ली पुलिस को हर रोज मिल रही 15 हजार ब्‍लैंक कॉल

आम तौर पर अपराध और अपराधियों के आगे पस्‍त दिखने वाली दिल्‍ली पुलिस इन दिनों एक अलग तरह ही समस्‍या से परेशान है. दिल्‍ली पुलिस कंट्रोल रूम को इन दिनों करीब 15 हजार गुमनाम फोन हर रोज आ रहे हैं. ब्‍लैंक कॉल से परेशान पुलिस ने अब इस समस्‍या से निपटने का मन बना लिया है.

Advertisement
X
दिल्‍ली पुलिस
दिल्‍ली पुलिस

आम तौर पर अपराध और अपराधियों के आगे पस्‍त दिखने वाली दिल्‍ली पुलिस इन दिनों एक अलग तरह ही समस्‍या से परेशान है. दिल्‍ली पुलिस कंट्रोल रूम को इन दिनों करीब 15 हजार गुमनाम फोन हर रोज आ रहे हैं. ब्‍लैंक कॉल से परेशान पुलिस ने अब इस समस्‍या से निपटने का मन बना लिया है.

Advertisement

पुलिस अब ब्‍लैंक कॉल करने वालों का पता लगाकर उससे कड़ाई से निपटेगी. मजे की बात तो यह है कि पीसीआर के पास कुल जितने फोन किए जाते हैं, इनमें से 50 फीसदी गुमनाम ही होते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए यह पता लगाना टेढ़ी खीर है कि इनमें से सही शिकायत दर्ज कराने वाले कौन हैं. इस वजह से पुलिस के काम में बाधा पड़ती है.

यही वजह है कि पुलिस ने अब ब्‍लैंक कॉल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. पुलिस सरकारी कामकाज में बाधा पैदा करने वाली धारा के तहत केस दर्ज करेगी, जो कि गैरजमानती अपराध है. गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस के पास हर रोज तकरीबन 28 हजार फोन आते हैं.

Advertisement
Advertisement