जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण को लेकर सियासी सुगबुगाहट एक बार फिर जोरों पर है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इस क्रम में सोमवार को दिल्ली पहुंच चुकी हैं. समझा जा रहा है कि वह यहां पीडीपी-बीजेपी के रिश्तों को नया आयाम देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाली हैं. जबकि इस बीच 24 मार्च को पीडीपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्म्द सईद के निधन के बाद से ही बीजेपी-पीडीपी के बीच गठबंधन को लेकर नियम और शर्तों को लेकर मतभेद शुरू हो गए. पीडीपी का कहना है कि उसने कोई नई मांग नहीं रखी है, बस पुरानी मांगों पर समय सीमा के आधार पर सहमति मांगी है. जबकि बीजेपी का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए काम करना चाहती है, लेकिन पीडीपी की नई मांगों पर मुहर नहीं लगा सकती.
PDP Chief Mehbooba Mufti arrives in Delhi pic.twitter.com/yhcQqIeFiH
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
बता दें कि पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बार है जब महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंची हैं. सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के बाद महबूबा पूरी बात अपनी पार्टी के नेताओं के सामने रखेंगी. इसके बाद एक आम सहमति बनाई जाएगी. ऐसे में यदि नेता सरकार गठन को लेकर सहमत होते हैं तभी पीडीपी अपना कदम आगे बढ़ाएगी.
सरकार गठन में हैं कई पेच
बता दें कि रविवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई. बीजेपी के सूत्रों ने भी यह साफ कर दिया कि प्रदेश में सरकार गठन में कई पेच हैं. पीडीपी के बड़े नेता जो दोनों पार्टियों के बीच पुल का काम करते थे, वह इस मामले में चुप्पी साधे हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए एक रास्ते पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.