नोएडा के सेक्टर 45 में 10 सितम्बर को बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 45 के पास सदरपुर गांव के पूर्व प्रधान सुरेंदर सिंह चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद से ही बदमाश अभी तक फरार हैं. जिसके चलते नोएडा के सेक्टर 39 थाने पहुंचकर रविवार को सदरपुर गांव के सैंकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया. गांव के लोगों का कहना है कि थाना 39 पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है, जिसके चलते आरोपी अभी तक फरार हैं.
नोएडा के सेक्टर 45 के सदरपुर गांव के पूर्व प्रधान सुरेंदर सिंह चौहान के उपर 10 सितम्बर की रात को ऑफिस से घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने ताबरतोड़ गोलिया चलायी थीं, जिसमें से एक गोली सुरेंदर चौहान के कंधे पर लगी थी. थाने में प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि नोएडा में अपराध रुकने का नाम नही ले रहे हैं. आये दिन यहां बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.