scorecardresearch
 

देश में 'चेंज' की खातिर जेब में चेंज की मशक्कत

पिछले दो दिनों में बाज़ार में पांच सौ और एक हज़ार के नोटों का चलना बंद हो गया था, इस वजह से लोगों को रोज़मर्रा के खर्चों के लिए पैसे की दिक्कत शुरु हो गई. क्योंकि रोज़ खर्च के लिए लोगों के पास छुट्टे पैसे नहीं थे

Advertisement
X
खुले पैसो के लिए तरसते लोग
खुले पैसो के लिए तरसते लोग

देश की अर्थव्यवस्था में चेंज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और एक हज़ार के नोट बंद करने का ऐलान किया, तो आम लोगों के बीच ''चेंज" चर्चा का विषय बन गया. गुरुवार को जब बैंकों में पुराने नोटों को बदलने और पुराने नोटों को अपने खातों में जमा कराने की शुरुआत हुई, तो हर जगह भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन खास बात ये रही कि ज्यादातर लोग ऐसे थे, जो बैंकों में चेंज लेने के लिए पहुंचे थे.

पिछले दो दिनों में बाज़ार में पांच सौ और एक हज़ार के नोटों का चलना बंद हो गया था, इस वजह से लोगों को रोज़मर्रा के खर्चों के लिए पैसे की दिक्कत शुरु हो गई. क्योंकि रोज़ खर्च के लिए लोगों के पास छुट्टे पैसे नहीं थे और जहां जहा पांच सौ और हज़ार के नोट को चलाने की अनुमति थी, वहां भी लोगों को चेंज नहीं मिल रहा था.

Advertisement

नये नोटों को लेकर लोगों में है उत्साह
देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए ऐतिहासिक फैसला हुआ और उतनी ही ऐतिहासिक कवायद बैंकों, डाकघरों के बाहर भी दिखी. गुरुवार को बैंकों में पहुंचे ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हें रोजमर्रा की ज़रूरत के लिए छुट्टे नोटों की ज़रूरत थी. लेकिन पुराने नोटों के बदले डाकघर से उन्हें दो हज़ार के नोट मिले. नए नोटों को देखकर लोगों में उत्साह तो नज़र आया, लेकिन साथ ही इस बात की परेशानी भी उनके चेहरे पर दिखी, कि कैसे वो इस दो हज़ार के नोट से अपनी ज़रूरत की चीज़ें खरीदेंगे. पहले ही जहां अभी भी पांच सौ हज़ार के नोट चल रहे है, वहां भी लोगों को शेष बचे पैसे वापस नहीं मिल रहे है, वहां अब दो हज़ार के नोट के छुट्टे कौन करेगा.

जीपीओ पर लंबी लाइन में लगकर नोट बदलवाने में कामयाब रहे सुभाष निराश दिखे, क्योंकि उन्हें ज़रूरत छोटे नोटों की थी, लेकिन पुराने नोटों को के बदले उन्हें दो दो हज़ार के दो नोट मिले. अब उनकी परेशानी ये थी कि बाज़ार में इस नोट से अगर उन्हें कुछ खरीदना हुआ, तो कैसे खरीद पाएंगे.

विजेंद्र कुमार पिछले दो दिन से उधारी में सब्जी और दूध खरीद रहे हैं, डाकघर से उन्हें सौ सौ रुपए के नोट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यहां उन्हें नया वाला दो हज़ार का नोट मिला. अब उन्हें छुट्टे पैसे पाने के लिए एक बार फिर इस नए नोट के साथ मशक्कत करनी होगी.

Advertisement
Advertisement