scorecardresearch
 

नोटबंदी पर समर्थन के बावजूद पैसे मिलने में देरी से नाराज लोगों ने मनोज तिवारी से की शिकायत

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके में नोटबंदी की जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच पहुंचे. मनोज तिवारी जब यमुना विहार इलाके पहुंचे तो लंबी लंबी लाइनें पैसे लेने के लिए लोगों की लगी हुई थी.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

Advertisement

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके में नोटबंदी की जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच पहुंचे. मनोज तिवारी जब यमुना विहार इलाके पहुंचे तो लंबी लंबी लाइनें पैसे लेने के लिए लोगों की लगी हुई थी. अपने सांसद को अपने बीच पाकर कुछ लोग अपनी परेशानियों को बताने लगे कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बावजूद भी उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंकों में पैसा नहीं है. एटीएम में पैसा नहीं है.

मनोज तिवारी ने उनको आश्वस्त किया कि कुछ दिनों की परेशानी है. सब ठीक हो जाएगा. कुछ लोग जब अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे तो मनोज तिवारी खुद बैंक मैनेजर से मिलने पहुंचे और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली और फिर एक्सिस बैंक के बाहर आकर लोगों को समझाना शुरू कर दिया कि जल्दी ही हालत ठीक हो जाएंगे. हालांकि बहुत से लोगों ने मोदी के इस फैसले का समर्थन किया. मगर पैसे मिलने में देरी की वजह से परेशान भी दिखे.

Advertisement

मनोज तिवारी ने वहां पर कई बैंकों का दौरा किया. लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में जाना. मनोज तिवारी का कहना था कि जो शिकायतें लोगों से मिली हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताएंगे कि लोगों को जमीनी तौर पर क्या क्या दिक्कते आ रही हैं.

मनोज तिवारी का कहना है कि क्योंकि भ्रष्टाचार काले धन को लेकर मोदी ने इतना बड़ा फैसला लिया है एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसलिए उन्होंने खुद 30 दिसंबर तक का लोगों से समय मांगा है. लेकिन जो परेशानी लोगों को आ रही है. वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और पूरी जनता इस फैसले के साथ है तमाम मुश्किलों के बावजूद भी.

Advertisement
Advertisement