राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जैसे लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए. ये मानवता के दुश्मन हैं और देश के लिए 'कैंसर' हैं. इंद्रेश कुमार दिल्ली में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहां दोनों भाइयों को पुलिस कस्टडी में अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर पहुंची थी. इस दौरान, पत्रकारों बनकर आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दी. हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महीने की तलाश के बाद 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अमृतपाल पर लोगों को उकसाने का आरोप है.
'मिशनरियों से ज्यादा सेवा हिंदू संत करते हैं', बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
'ईद का मतलब खुशी है...'
इंद्रेश कुमार एमआरएम के मुख्य संरक्षक हैं और आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. उन्होंने रविवार को यहां कहा कि अतीक अहमद हो, अमृतपाल, कोई आतंकवादी हो या नक्सली, ये सभी इंसानियत के दुश्मन हैं. ये लोगों की मुस्कान छीनने वाले हैं. अमृतपाल जैसे लोग देश के लिए कैंसर हैं. कुमार ने कहा- ईद का मतलब खुशी है लेकिन चंद लोगों की वजह से इस्लाम पर दाग लगा है तो हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है कि इस्लाम और कुरान ने हमें कौन से रास्ते दिखाए हैं.
'हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद, उनका गौमूत्रधारी', RSS-BJP पर उद्धव ठाकरे का हमला
'हम सब एक हैं, सब धर्मों का सम्मान करें'
उन्होंने लोगों से अपने-अपने धर्म का पालन करने और एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करने का आह्वान किया. कुमार ने कहा- हम सब एक हैं और अगर हम इसे स्वीकार करते हैं तो कभी कोई झगड़ा या परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा, बस, अपने धर्म का पालन करें. किसी अन्य धर्म की निंदा या आलोचना न करें. सभी धर्मों का सम्मान करें. कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम लाल ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने पर जोर दिया.