गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में बिजली की कटौती से परेशान लोग रात में सड़क पर उतर आए. परेशान लोगों ने जमकर हंगामा किया.
लगातार हो रही बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. दरअसल शालीमार गार्डन में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
लोगों ने देर रात तक मोहन नगर से दिल्ली को जाने वाला जीटी रोड घंटो तक जाम रखा, जिसके चलते कई किलो मीटर तक का जाम लग गया. लोगो में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा इतना था, मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की धक्का मुक्की की गयी. पुलिस के पहुंचने पर भी लोग सड़क पर बैठे रहे, लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.