scorecardresearch
 

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा

गर्मी से बेहाल दिल्ली में बिजली कटौती सरकार के लिये मुसीबत बनती जा रही है. बिजली की किल्लत से नाराज लोगों ने नजफगढ़ में मंगलवार को जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X

गर्मी से बेहाल दिल्ली में बिजली कटौती सरकार के लिये मुसीबत बनती जा रही है. बिजली की किल्लत से नाराज लोगों ने नजफगढ़ में मंगलवार को जमकर हंगामा किया.

Advertisement

लोगों के इस विरोध-प्रदर्शन से रास्ता घंटों जाम रहा और पुलिस को जाम खुलवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन में नजफगढ़-नांगलोई रोड के आसपास लगने वाली कॉलोनियों और गांवों को लोग शामिल थे. आरोप है कि कई दिनों यहां बिजली की भारी कटौती हो रही है. लोगों का कहना है कि दिन में काम करना मुश्किल है और रात में सोना मुश्किल हो गया है.

प्रदर्शन के दौरान नजफगढ़-नांगलोई रोड पर घंटों जाम लगा रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की तो माहौल गरमा गया. पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया. किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत किया गया, लेकिन कुछ देर बार फिर बिजली जाने पर लोग फिर से सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया.

Advertisement
Advertisement