नोटबंदी के बाद बैंक के साथ-साथ एटीएम के बाहर लंबी कतार ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कई ऐसे एटीएम हैं, जिनमे कैश न होने की वजह से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है. एटीएम के बाहर लंबी कतार से बचने के लिए लोग अब मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा ले रहे हैं.
ये मोबाइल एप्लीकेशन यूजर को आसपास मौजूद एटीएम में कैश है या नहीं इसकी जानकारी देती है. लेकिन गलत जानकारी की वजह से ग्राहकों में कनफ्यूजन बढ़ा दिया है. 8 तारीख को नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही ऐसी कई एप्लीकेशन बाजार में आ चुकी हैं. जिसका इस्तेमाल ऐसे लोग ज्यादा करते हैं जो दफ्तर या अपने काम में फंसे होने की वजह से एटीएम की लाइन में नहीं लग पाते.
विक्की नाम का एक युवा इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए कई एटीएम के चक्कर काट चुका है. 'आज तक' ने विक्की से बात की तो पता चला की एप्लीकेशन गलत जानकारी दे रहा है. हैरानी की बात ये है कि विक्की दिव्यांग है. दिक्कत न हो इस वजह से विक्की घर से अपने मोबाइल से जानकारी लेकर निकला था लेकिन एक के बाद एक कई एटीएम में कैश होने की जानकारी गलत निकली.