Petrol-Diesel Price Hike: राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम को पेट्रोल-डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया. कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 94.67 हो गई है. बढ़े हुए दाम रविवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे.
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है. शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी.
बता दें कि 31 मार्च और एक अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था. पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 13 दिन में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...
दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ये भी पढ़ें