महंगाई से त्रस्त दिल्लीवासियों को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 5.56 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर दिल्ली सरकार के वैट बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगती है तो राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम बढ़ जाएंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में वैट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव पेश किया था. ऐसे में अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम कम से कम पांच रुपये ज्यादा बढ़ जाएंगे.
अभी दिल्ली में पेट्रोल 66 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर की कीमत में मिलता है, लेकिन 30 फीसदी वैट होने पर पेट्रोल के दाम बढ़कर 72 रुपये 49 पैसे हो जाएंगे. इस फैसले का असर दिल्ली के साथ ही दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों में दिखेगा, क्योंकि उन्हें अभी तक अपने राज्य की तुलना में दिल्ली में सस्ता पेट्रोल मिल जाता था.
वैट में बढ़ोतरी से हुक्का और भांग, 5000 रुपये से ज्यादा दाम की घड़ियां, हवाई ईंधन और विदेशी ब्रांड की शराब के लिए भी पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.