scorecardresearch
 

दिल्लीः अमेजॉन से प्रतिबंधित कोरल रीफ की डिलिवरी, PFA ने दर्ज कराई FIR

दिल्ली में अमेजॉन की कोरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के सामान के साथ घर पहुंचते ही 100 नंबर पर फोन करके पुलिस बुला लिया गया. पुलिस की मौजूदगी में पीएफए के सदस्य ने डिलीवरी पैकेट खोला तो उसमें 2 बड़े और 4 छोटे कोरल पत्थर रखे हुए मिले.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरल रीफ के लिए अमेजॉन पर कराई गई थी ऑनलाइन बुकिंग
  • डिलीवरी ब्वॉय के आते ही पुलिस को बुला लिया गया
  • वाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 39, 49 और 51 के तहत केस दर्ज

पीपुल फॉर एनिमल (PFA, People for animal) जिसकी चेयरपर्सन मेनका गांधी हैं, के एक सदस्य ने विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन पर बुकिंग की फिर जैसी ही डिलीवरी पहुंची 100 नंबर पर पुलिस बुला ली और फेसबुक पर लाइव शुरू कर दिया. दिल्ली के एक थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

दरअसल, डिलीवरी पैकेट में कोरल रीफ थी. कोरल समुद्र तल में पाया जाने वाला बिना रीढ़ की हड्डी वाला जंतु है. PFA के सौरभ गुप्ता ने बताया कि वन्य जीव जंतुओं, समुद्री जीवों और उनसे बनी चीजों की तस्करी हो रही है और वो भी ऑनलाइन शापिंग साइटों के जरिए. विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन पर बुकिंग करके कोरल रीफ मंगाना पीएफए के इस अनोखे रेड का एक हिस्सा था.

PFA के सदस्य गौरव गुप्ता की शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने वाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 39, 49 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फोन कर पुलिस को बुलाया

एफआईआर के मुताबिक पीएफए को सूचना मिल रही थी कि अमेजॉन इंडिया अपनी साइट पर ऑनलाइन प्रतिबंधित समुद्री कोरल बेच रहा है. अमेजॉन इंडिया से एक कोरल पत्थर बड़ा और 4 छोटे कोरल पत्थर मंडावली स्थित पते पर मंगवाया जो कि वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गैरकानूनी है और वाइल्ड लाइफ एक्ट में शेड्यूल वन के तहत प्रतिबंधित है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- JEE-NEET परीक्षा का विरोध जारी, प्रियंका गांधी बोलीं- फैसले पर सोचे सरकार

गौरव ने अमेजॉन की कोरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के पहुंचते ही 100 नंबर पर फोन करके पुलिस बुला लिया. पुलिस की मौजूदगी में पीएफए के सदस्य ने डिलीवरी पैकेट खोला तो उसमें 2 बड़े और 4 छोटे कोरल पत्थर रखे हुए मिले.  

PFA के सौरभ गुप्ता ने बताया कि वन्य जीव जंतुओं और समुद्री जंतुओं से बनी चीजों की तस्करी अमेजॉन और दूसरी शापिंग साइटों के जरिए की जा रही है. अमेजॉन इडिया के प्रमुख और साउथ के सेलर का विवरण मुकदमे में दर्ज है.

इसे भी पढ़ें --- पाकिस्तान की आतंकियों की सूची में दाऊद का नाम, विदेश यात्रा पर भी लगाया बैन

कोरल की समुद्र तलहटी में करीब 5,000 स्पीशीज पाई जाती है जिसमें ऑक्टोपस, स्टारफिश और मछलियों का घर होता है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के मुताबिक रीफ बिल्डिंग, ब्लैक कोरल और ऑर्गन पाइप कोरल प्रतिबंधित हैं.

Advertisement
Advertisement