बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव के जवानों को मिलने वाले खाने के वीडियो का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट में जनहित यचिका लगाकर जवानों को मिलने वाले खाने की जांच करने की मांग की गयी है, साथ ही एक कमेटी बनाकर बॉर्डर पर तैनात जवानों को मिलने वाले खाने की निगरानी करने की मांग की गयी है.
देश में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि जो जवान हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाते हैं क्या उन्हें वो सुविधाएं मिलती हैं जो मिलनी चाहिए. ये मुद्दा तब उठा जब बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने खराब खाना परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया. हाईकोर्ट से यह भी मांग की गई है कि इस मामले में जो लोग दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए साथ ही वीडियो बनाने वाले सैनिक तेजपाल पर कोई अधिकारी कारवाई न करें.
फिलहाल कोर्ट में सैनिकों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच की लिए हाईकोर्ट से सरकार को कारवाई करने की मांग की गयी है, वहीं हाईकोर्ट में दाखिल यचिका पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है.