scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा को लेकर HC में याचिका, किसान आंदोलन खत्म कराने और पुलिस पर एक्शन की मांग

इस जनहित याचिका में यह भी मांग की गई है कि 26 जनवरी की हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. साथ ही तत्काल प्रभाव से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को बर्खास्त किया जाए.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL
  • किसान आंदोलन खत्म कराने की मांग
  • याचिका में दिल्ली पुलिस के सीपी पर भी एक्शन की मांग

26 जनवरी (मंगलवार) को दिल्ली में आईटीओ और लाल किले में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि किसान आंदोलन को ख़त्म कराने और दिल्ली के रास्तों को आम आदमी के लिए साफ करवाने के लिए दिल्ली पुलिस को आदेश दिए जाएं. 

Advertisement

इस जनहित याचिका में यह भी मांग की गई है कि 26 जनवरी की हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. साथ ही तत्काल प्रभाव से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को बर्खास्त किया जाए.

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि जिस तरह से 26 जनवरी को दिल्ली में अराजकता का माहौल दिखा, उससे यह साफ हो गया कि दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है. उसकी कोई प्लानिंग इस तरह की घटना से निपटने के लिए नहीं थी. 

बता दें कि यह याचिका धनंजय जैन की तरफ से लगाई गई है. इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की गई है और कहा गया है कि 28 जनवरी को याचिका को प्राथमिकता पर सुना जाए. याचिका में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को पक्षकार बनाया गया है. 

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि लाल किले जैसे मॉन्यूमेंट को सुरक्षित रखने और आम लोगों की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए कोर्ट इस मामले में तुरंत आदेश दे. साथ ही किसान प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली की हफ्तों से बंद सड़कों को तुरंत खुलवाया जाए. याचिका के मुताबिक, आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट याचिका पर आदेश जारी करें, जिससे दिल्ली पुलिस एक्शन में आए और इस प्रदर्शन को खत्म कराया जा सके.

देखेंः आज तक Live TV

याचिका में यह भी कहा गया है कि 26 जनवरी को जिस तरह की हिंसक घटनाएं पूरे देश ने देखी है, उससे दिल्ली में रहने वाले आम नागरिक बेहद सदमे और डर की स्थिति में है. दिल्ली में रहने वाले आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा की फिक्र है और वह अपने घरों से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

इस तरह की घटनाओं को दिल्ली में पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कोर्ट दिल्ली पुलिस को आदेश जारी करे. साथ ही किसान आंदोलन की आड़ में जिस तरह की हिंसक घटनाओं को 26 जनवरी को अंजाम दिया गया, उससे सख्ती से निपटने की भविष्य में पूरी तैयारी हो.

Advertisement
Advertisement