scorecardresearch
 

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर 'सुप्रीम' सुनवाई, SC ने कहा-पराली जलाने से रोकने की ठोस योजना बताए सरकार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने  केंद्र सरकार से कहा कि पराली जलाने से रोकने को लेकर कोई ठोस योजना के साथ हलफनामा दायर करे. प्रदूषण के मुद्दे पर एक याचिकाकर्ता ने अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

Advertisement
X
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • केंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने दिया ठोस योजना का हलफनामा दायर करने का आदेश

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि पराली जलाने से रोकने को लेकर कोई ठोस योजना के साथ हलफनामा दायर करे. प्रदूषण के मुद्दे पर एक याचिकाकर्ता ने अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सरकार के हलफनामे में अगले साल की योजना को लेकर कोई प्लान नहीं है. गौर करने वाली बात यह भी है कि किसानों के साथ बातचीत में सरकार किसानों को पराली जलाने की छूट दे चुकी है. इसे अपराध की श्रेणी से भी हटा दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले, दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने शहर में मैनुअल सफाई के कारण धूल और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को तीनों एमसीडी के कमिश्नर को तलब किया. बैठक के बाद पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाला है कि दिल्ली के निगम आयुक्तों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सड़कों की लंबाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे कोई सही योजना पेश नहीं कर सके. दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति के मुताबिक मैकेनिकल सफाई करने वाले ठेकेदार द्वारा निर्धारित क्षेत्र की सफाई नहीं करने की स्थिति में जुर्माने की कोई व्यवस्था भी नहीं है.

देखें आजतक लाइव टीवी

दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने कहा है कि बैठक में अधिकारियों को एनजीटी के आदेशों की पूरी जानकारी नहीं थी. वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए आयोजित बैठक में कहा गया कि दिल्ली में सड़क की धूल, वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है. एनजीटी के आदेशों के अनुसार सभी एमसीडी को मैनुअल स्वीपिंग से होने वाली एसपीएम को कम करने के लिए एमआरएस मशीनों का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया था. 

Advertisement

जब सड़कों की लंबाई के आधार पर सफाई के नियमों को लेकर सवाल किया गया तो अधिकारी कुल मशीनों की संख्या, अनुबंध के आधार पर काम करने के मापदंड से अनजान थे. इस संबंध में समिति ने तीनों निगमों को 7 दिन में विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

 

Advertisement
Advertisement