scorecardresearch
 

दिल्ली: मास्क पहनकर अपराध कर रहे बेखौफ बदमाश, पायलट को लूटा, FIR दर्ज

दिल्ली के पॉश इलाके में 3 जून की सुबह दिल्ली के आईआईटी फ्लाई ओवर के पास बाइक सवारों ने पायलट को लूट लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • 4-5 बाइक पर सवार बदमाशों ने लूटपाट की
  • पायलट की कनपटी पर पिस्टल लगा लूटा

दिल्ली में मास्क लगाए बदमाशों ने पायलट को लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली के पॉश इलाके में 3 जून की सुबह दिल्ली के आईआईटी फ्लाई ओवर के पास बाइक सवारों ने पायलट को लूट लिया.

पुलिस के मुताबिक 4-5 बाइक पर 8 से 10 लोग आए और उन लोगों ने पीड़ित की गाड़ी को रोका. बदमाशों ने गाड़ी के शीशे को तोड़ा और पायलट की कनपटी पर पिस्टल लगा दी.

512f_c15391675530971264758_060420030340.jpg

ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर को लेकर फिक्रमंद हैं डॉक्टर, वैज्ञानिक और सरकार

बदमाशों ने पायलट का सामान और 34 हजार कैश लूट लिया. भागते हुए बदमाशों ने पायलट युवराज तेवतिया को चाकू भी मारा. पायलट युवराज तेवतिया ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई वारदात फोटो के साथ शेयर की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-लॉ के छात्र ने छत से कूदकर की खुदकुशी, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

बहरहाल, पायलट ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वारदात होने के बाद पुलिस वाले मौके पर पहुंचे तो कहा गया कि लुटेरे लोकल गुंडे हैं. लॉकडाउन में ऐसा कर रहे हैं. उनको किसी का डर नहीं है.

Advertisement
Advertisement