scorecardresearch
 

दिल्ली: पिंक लाइन पर अब साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच मेट्रो शुरू

दिल्लीवासियों को दिल्ली मेट्रो की तरफ से मिली नई सौगात आज से महज पांच मिनट में लाजपत नगर से आईएनए मार्केट तक का सफर.

Advertisement
X
पिंक लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हरदीप सिंह पुरी, अनंत कुमार और अरविंद केजरीवाल
पिंक लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हरदीप सिंह पुरी, अनंत कुमार और अरविंद केजरीवाल

Advertisement

साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन मेट्रो विस्तार का संचालन आज से शुरू हो गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखा कर इस मेट्रो रूट की शुरूआत की.

इस पिंक लाइन में दो इंटरचेंज समेत कुल छह मेट्रो स्टेशन हैं. आइएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलट लाइन) मेट्रो के लिए इंटरचेंज का काम करेंगे. इस रूट पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार की कुल लंबाई 9 किमी है.

पिंक लाइन के संचालन के साथ देश भर में मेट्रो के नेटवर्क ने 500 किलोमीटर का विस्तार पूरा कर लिया गया है. वहीं दिल्ली मेट्रो का विस्तार तकरीबन 300 किलोमीटर पहुच गया.

Advertisement

इस अवसर पर मोती बाग मेट्रो स्टेशन का नाम कर्नाटक के प्रसिद्ध स्कॉलर सर विश्वेश्वरय्या के नाम पर का नाम रखा गया है.

दिल्ली के मजलिस पार्क से साउस कैंपस तक पिंक लाइन की लंबाई 59 किमी की है. लाजपत नगर-साउथ कैंपस कॉरिडोर पर संचालन शुरू होने के साथ 29.66 किमी के हिस्से पर यात्रियों के लिए परिचालन शुरू हो गया. जिससे लाजपत नगर  से मजलिस पार्क तक सीधी मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी. इसके बाद लाजपतनगर से शिव बिहार के बीच 28.93 किमी के हिस्से का परिचालन शुरू होना अभी बाकी रह गया है.

कुल 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से साउथ कैंपस स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन होना है.  लाजपत नगर-साउथ कैंपस कॉरिडोर पर संचालन शुरू होने पर इस पिंक लाइन का 29.66 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खुल गया. इससे लाजपत नगर से मजलिस पार्क तक सीधी मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी. इसके बाद लाजपत नगर से शिव विहार के बीच 28.93 किलोमीटर हिस्सा परिचालन अभी शुरू होना बाकी है.

Advertisement
Advertisement