scorecardresearch
 

बिजली बदहाली के लिए शीला सरकार जिम्‍मेदार, 15 दिनों में सुधरेंगे हालात: पीयूष गोयल

दिल्ली में बिजली संकट को लेकर मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आपात बैठक की. बैठक के बाद पीयूष गोयल ने मौजूदा बिजली संकट के लिए शीला दीक्षित की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में बिजली उत्पादन को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की गई. यह समस्या पिछले 12 साल से है. 2002 से ही उत्पादन पर काम नहीं किया गया. आज जब समस्या आई है तो विपक्ष इसे राजनीतिक रंग देने का काम कर रहा है.

Advertisement
X
पीयूष गोयल
पीयूष गोयल

दिल्ली में बिजली संकट को लेकर मंगलवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आपात बैठक की. बैठक के बाद पीयूष गोयल ने मौजूदा बिजली संकट के लिए शीला दीक्षित की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में बिजली उत्पादन को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की गई. यह समस्या पिछले 12 साल से है. 2002 से ही उत्पादन पर काम नहीं किया गया. आज जब समस्या आई है तो विपक्ष इसे राजनीतिक रंग देने का काम कर रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में बिजली संकट को लेकर हुई बैठक में दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग, केंद्रीय ऊर्जा सचिव और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मीटिंग में दिल्ली की बिजली कंपनियों ने भी हिस्सा लिया. पीयूष गोयल ने कहा, 'बैठक में इस संकट की वजहों पर चर्चा हुई. सबसे चिंतित करने वाली बात यह है कि पिछले 12 साल में बिजली उत्पादन बढ़ाने को लेकर कुछ भी नहीं किया गया. फैसले नहीं लिए गए. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं हुआ. प्लानिंग की कमी रही. 2002 में जो पॉलिसी थी उसी पर काम चल रहा था. 2010 के बाद तो हालत और बिगड़ गई, एक भी नया प्रोजेक्ट नहीं लगाया गया. नतीजा सबके सामने है.'

पीयूष गोयल ने कहा, 'दिल्ली की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. गर्मी होने की वजह से बिजली की मांग और बढ़ गई है. कितनी जरूरत है, इसकी समीक्षा नहीं की गई. ग्रिड कैपिसिटी पर काम नहीं किया गया. बस ट्रांसफर्मर बढ़ा दिए गए, कुछ मेंटेनेंस का काम कर दिया गया बस इसी पर दिल्ली में काम चलता रहा.'

Advertisement

कांग्रेस पर राजनीतिक हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ दलों ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया. पर सच तो यह है कि हमारी सरकार सिर्फ 15 दिन पहले बनी, पर जो बदहाली 10 साल से है उसके लिए पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित की सरकार जिम्मेदार है. सबसे बुरा हाल तो पूर्वी दिल्ली का ही है.'

पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि अगले 10-14 दिनों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड ने अब तक सराहनीय काम किया है. आंधी-तूफान के कारण जिन लाइनों में समस्या आई थी उसमें अस्थायी समाधान कर दिए गए हैं. हालांकि स्थायी समाधान मे कुछ वक्त तो लगेगा ही. इसके अलावा एनटीपीसी को बिजली देने को कहा गया है. उम्मीद है कि आज रात 8 बजे से या फिर देर रात तक कुछ इलाकों में स्थिति सुधरेगी.

उन्होंने कहा, 'ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन की लाइन में कमी होने के कारण आज बिजली का ऐसा संकट देखने को मिल रहा है. हमारे पास बिजली है पर इस कमी के कारण जनता को नहीं दे रहे हैं.' बवाना प्लांट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्लांट की क्षमता 1500 मेगावाट है, लेकिन उत्पादन सिर्फ 290 मेगावाट है. हमने इस प्लांट को गैस मुहैया कराने का आदेश दे दिए हैं. उम्मीद है आज शाम तक उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement