scorecardresearch
 

प्लास्टिक बैग बैन के बावजूद इस्तेमाल, केजरीवाल सरकार को NGT की फटकार

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा नॉन बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग पर रोक लगाने के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक बैग को लेकर केजरीवाल सरकार जम के फटकार लगाई है... पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
National Green Tribunal
National Green Tribunal

Advertisement

प्लास्टिक बैग्स बैन को लेकर दिए गए आदेश का पालन न होने पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कहा जब प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध है तो फिर उसका इस्तेमाल दिल्ली में क्यों हो रहा है. एनजीटी ने कहा कि हमारे आदेश के बाद भी दिल्ली में हर जगह प्लास्टिक बैग उपलब्ध हैं और इसका दिल्ली में इस्तेमाल हो रहा है.

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि अब तक एनजीटी के आदेश का पालन कराने के लिए राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं.

दिल्ली सरकार ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को अपनी सफाई में कहा उन्होंने राजधानी दिल्ली मे प्लास्टिक मटेरियल को बैन किया है और जो इसका इस्तमाल करते पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

एनजीटी ने राजधानी दिल्ली में हाल ही में डिस्पोजेबल प्लास्टिक के इस्तेमाल में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

एनजीटी ने होटल, रेस्टोरेंट और प्राइवेट पार्टीज में प्लास्टिक बैग्स को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इसके अलावा अगर कोई सब्जी विक्रेता या फिर कोई वेंडर प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है तो उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने का एनजीटी ने आदेश दिया है.

राजधानी दिल्ली में एनजीटी ने प्लास्टिक बैग्स के इस्तेमाल, खरीद फरोख्त और स्टोरेज पर रोक लगा रखी है.

प्लास्टिक बैग्स के इस्तेमाल से पर्यावरण को लेकर होने वाले नुकसान को रोकने के लिए एनजीटी ने इस पर रोक लगा दी है. लेकिन इस रोक के बावजूद दिल्ली सरकार कोर्ट के आदेशों का दिल्ली मे सख्ती से पालन नहीं करा पाई है और उसी की वजह से दिल्ली में एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

एनजीटी ने इसी से नाराज होकर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.

Advertisement
Advertisement